हल्द्वानी: शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं असामाजिक तत्व
हल्द्वानी, अमृत विचार। अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना से नाराज अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों ने एसपी क्राइम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले में जल्द आरोप पत्र दाखिल करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने एसपी क्राइम से कहा कि शहर में शाम ढलते ही अपराधिक गतिविधियां तेज हो जाती हैं। ऐसे लोग अनेक अवैध …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना से नाराज अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों ने एसपी क्राइम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले में जल्द आरोप पत्र दाखिल करने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने एसपी क्राइम से कहा कि शहर में शाम ढलते ही अपराधिक गतिविधियां तेज हो जाती हैं। ऐसे लोग अनेक अवैध कार्यों में लिप्त हैं। हालांकि बीती 3 मार्च की रात अधिवक्ताओं पर हुए हमले में त्वरित कार्रवाई पर अधिवक्ताओं ने पुलिस की प्रशंसा भी की है।
इस दौरान राम सिंह बसेड़ा, कुंवर नृपेंद्र सिंह रौतेला, पीयूष तिवारी, ललित मोहन जोशी, संजय मेलकानी, उमेश जोशी, देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मोहन बिष्ट, कमल दानी, मोहित मेनाली, राघवेंद्र सिंह, भावना मठपाल, ध्रुव पांडे, चेतन जोशी, फईम अंसारी, जहीन अंसारी, जितेंद्र बोरा आदि थे।
एडवोकेट सुरक्षा एक्ट लाए सरकार
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्ता बहादुर सिंह नगदली ने अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की निंदा की और कहा कि सरकार को एडवोकेट सुरक्षा एक्ट लाना चाहिए। ताकि हमला करने वालों पर अधिक से अधिक सजा का प्रावधान हो।
