Lock Upp: शो में सारा खान के साथ प्यार का इजहार कर रहें शिवम शर्मा
मुबंई। टीवी शो की एक्टर सारा खान इन दिनों एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप जिसको होस्ट कर रही है कंगना रनौत उलकी जेल में कैद है। सारा खान बिग बॉस शो के बाद काफी चर्चे में रह चुकी है। मगर इन दिनों लॉक अप के शो में वो चर्चे में बनी हुई है। …
मुबंई। टीवी शो की एक्टर सारा खान इन दिनों एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप जिसको होस्ट कर रही है कंगना रनौत उलकी जेल में कैद है। सारा खान बिग बॉस शो के बाद काफी चर्चे में रह चुकी है। मगर इन दिनों लॉक अप के शो में वो चर्चे में बनी हुई है। वो कैदी बनकर पहुंची हैं। मगर चर्चे में बने रहने का कारण है शिवम शर्मा जिनका दिल आ गया है सारा खान पर और वो अपने प्यार का इजहार करने से बिल्कुल भी चूक नहीं रहे।
हाल ही के एक एपिसोड में शिवम शर्मा कागज से दिल बनाते हए नजर आए और उस दिल में उन्होंने सारा का नाम लिखा था। वहीं ये सब सारा ने भी देखा। और उन्हें प्यार से पागल कह दिया। बस ये सुनकर शिवम शर्मा ने एक नहीं बल्कि कई बार अपने प्यार का इजहार किया।
शादी के बाद फिर होगा प्यार ?
सारा खान बिग बॉस 4 में नजर आई थीं और शो में रहते हुए ही उन्होंने अली मर्चेंट से शादी की थी। ये पहला मौका था जब किसी कंटेस्टेंट ने रियलिटी शो में शादी की थी। लेकिन घर से बाहर आते ही कुछ ही महीनों में दोनों अलग हो गए थे। वहीं अब सवाल ये कि क्या एक बार फिर रियलिटी शो में मिलेगा सारा खान को उनका प्यार? क्या शिवम शर्मा को लेकर सारा के मन में फीलिंग्स बढ़ेगी। खैर, देखने से तो लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है और जल्द ही सारा भी अपने प्यार का इज़हार कर देंगीं।
यह भी पढ़े-देश छोड़कर भाग जाने वाली अफवाहों पर जेलेंस्की बोले- मैं यहीं हूं अपनी जगह पर, कहीं नही भागा हूं
