चंदौली: चुनावी ड्यूटी पर आए सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंदौली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चुनाव ड्यूटी में आए केरल निवासी सीआरपीएफ जवान विपिन (38) ने शुक्रवार की रात खुद को गोली मारकर आत्‍महत्या कर ली। वह सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस स्कूल में अन्य जवानों के साथ ठहरे हुए थे। आनन-फानन सीआरपीएफ और चकिया …

चंदौली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चुनाव ड्यूटी में आए केरल निवासी सीआरपीएफ जवान विपिन (38) ने शुक्रवार की रात खुद को गोली मारकर आत्‍महत्या कर ली। वह सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस स्कूल में अन्य जवानों के साथ ठहरे हुए थे। आनन-फानन सीआरपीएफ और चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकी सीआरपीएफ के अफसर इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं।

जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के ऊपर तमाम तरह के सवाल उठ रहे है। आत्महत्या का काराण साफ नहीं है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सीआरपीएफ की अल्फा 08 उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली के शिकारगंज स्थित एसआरबीएस स्कूल में ठहरी है।

प्रथम दृष्टया पुलिस घटना का कारण पारिवारिक तनाव मान रही है। हालाकि अन्य पहलुओं पर भी गहनता से जांच की जा रही है। सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस स्कूल में घटना होने के बाद अन्‍य साथियों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि वह आठवीं बटालियन उड़ीसा में तैनात था। वहीं घटना के बाद एसपी सीआरपीएफ कमांडेंट सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:-Davis Cup: रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की रोमांचक जीत, भारत ने डेनमार्क को 3-0 से हराया

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल