Dark Circles Removal: काले घेरों से छुटकारा पाना है तो अपनाएं यह घरेलू उपाय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आंखों के नीचे काले घेरे व डार्क सर्किल होने कि समस्या से तो कई महिलाएं जूझ रही है मगर साथ ही साथ अब यह समस्या पुरुषों को भी होने लगी है। यह समस्या होने के कई कारण होते है मगर डार्क सर्किल का प्रभाव सुन्दरता पर बहुत पड़ता है आंखो के नीचे काले घेरे होने …

आंखों के नीचे काले घेरे व डार्क सर्किल होने कि समस्या से तो कई महिलाएं जूझ रही है मगर साथ ही साथ अब यह समस्या पुरुषों को भी होने लगी है। यह समस्या होने के कई कारण होते है मगर डार्क सर्किल का प्रभाव सुन्दरता पर बहुत पड़ता है आंखो के नीचे काले घेरे होने से चेहरे की रोनक चली जाती है।

लोगों की लाइफ इतनी व्यस्त हो गई है जिसमें पूरी नींद न ले पाना, देर रात तक जाग कर काम करना आम बात हो गई है। इन्ही और अन्य कुछ कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते है।

नियमित रुप करें यह उपाय-

  1. . आलू का रस कॉटन की मदद से काले घेरों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से धो ले।
  2.  ठंडा व फ्रीज में रखी हुई खीरे के गोल स्लाइस काट कर 10 मिनट के लिए आंखों पर रख ले।
  3.  रात को सोने से पहले आंखों के काले घेरों पर बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। सुबह उठने के बाद ठंडे पानी से चेहरा और आंखें धो ले। ऐसा कुछ दिनों तक नियमित करें।
  4. रात को सोने से पहले या दिन के किसी भी समय आप एक रूई से आंखों के नीचे एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ घंटों तक इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद धो ले।
  5.  एक चम्मच टमाटर के रस में आधी चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसमे भीगी हुई रूई को 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें। फिर आंखों को धो लें।

संबंधित समाचार