यूपी चुनाव 2022: काशी में अखिलेश ने किया रोड शो, कहा- भाजपा को अपना परिवारवाद नहीं दिखता
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगे। इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ आया। इतना ही नहीं जोश से लबालब कार्यकर्ताओं ने …
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगे। इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ आया। इतना ही नहीं जोश से लबालब कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और अखिलेश यादव को तीर-धनुष भी दिए।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ‘साइकिल सब पर भारी है, काशी में लहर बड़ी करारी है’ ‘बम-बम बोल रहा है काशी, तरक्की और खुशहाली चाहते हैं यूपी वासी’ ‘काशी में कमाल होगा, 10 मार्च को बदलाव होगा।’ ‘वाराणसी में जनता दे रही आशीर्वाद, आओ अखिलेश, बदलो यूपी के भाग्य।’ आदि नारे लगा रहे थे। सपा अध्यक्ष भारत माता मंदिर से जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए गुरुबाग, लक्सा होते हुए गिरिजाघर चौराहा पहुंचे। यहां रोड शो समाप्त कर अखिलेश यादव ने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया।

इससे पहले अखिलेश ने इंटरव्यू में मोदी-योगी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘बलिया के भाषण में पीएम ने 15 बार परिवारवाद बोला। पूरे दिन में 25 बार घोर परिवारवादी कहा। अगर उनके परिवार के बारें में कोई बात नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह नहीं कि वे परिवारवादी नहीं है। आज क्रिकेट में उनके 2 नंबर के नेता का बेटा कैसा पहुंच गया? अगर योगी के मामा (महंत अवेद्यनाथ) मठ में नहीं होते तो मुख्यमंत्री मठ में भी नहीं होते।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ महिला की उपचार के दौरान मौत
