गौतम बुद्ध नगर: प्रेम प्रसंग के चलते महिला के भाइयों ने युवक को उतारा मौत के घाट, कॉल डिटेल से खुला हत्या का राज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। पाली गांव के महिला व रोबिन के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। भनक भाई को लगते ही उन्होंने युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक रोबिन की हत्या के मामले में पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें आरोपित रोबिन का …

गौतम बुद्ध नगर। पाली गांव के महिला व रोबिन के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। भनक भाई को लगते ही उन्होंने युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक रोबिन की हत्या के मामले में पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद कर लिया है।

पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें आरोपित रोबिन का शव कार में ले जाते हुए दिख रहे हैं। कार सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि रोबिन की हत्या गांव के ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला के तीन सगे भाई ने की थी। युवक के मिलने वालो के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जांच के बाद पुलिस ने बताया कि रोबिन के शव को अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। हत्या करने के बाद आरोपितो ने शव को गंग नहर में फेंक दिया था। शव को बरामदगी को लेकर ग्रामीण बीती रात कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शव को बरामद कर लिया जाएगा।

परिजनों ने बताया कि डेढ़ साल पहले महिला की शादी हो गई थी। वर्तमान में महिला पाली गांव स्थित अपने मायके में रह रही है। बीते रविवार रात रोबिन महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था। महिला के भाइयों ने रोबिन को घर में देख लिया और रोबिन के साथ मारपीट करने के बाद बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद रोबिन के शव को गाड़ी में रखकर कोट गांव तक ले गए। शव को गांव के समीप गंग नहर में फेंक दिया था।

रोबिन के अचानक गायब होने पर स्वजन ने महिला के सगे भाइयों समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने रोबिन के मोबाइल के अलावा हत्या में इस्तेमाल किया गया बिजली का तार भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़े-अयोध्या: हे राम! मंदिर निर्माण वाला इलाका रामकोट तो कुछ और ही संकेत दे रहा

संबंधित समाचार