नैनीताल: पान मसाला कंपनी पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के अधिवक्ता नितिन कार्की ने एक प्रतिष्ठित पान मसाला कंपनी पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है, इसे लेकर उन्होंने मल्लीताल कोतवाली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि महाशिवरात्रि के मौके पर एक दैनिक समाचार पत्र में एक पान मसाला कंपनी का …
नैनीताल, अमृत विचार। नगर के अधिवक्ता नितिन कार्की ने एक प्रतिष्ठित पान मसाला कंपनी पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है, इसे लेकर उन्होंने मल्लीताल कोतवाली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि महाशिवरात्रि के मौके पर एक दैनिक समाचार पत्र में एक पान मसाला कंपनी का विज्ञापन जारी हुआ था, जिसमें भगवान शिव के नाम के साथ इस तरह के पदार्थ का नाम जोड़कर कुछ शब्द लिखे गए थे।
उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए संबंधित कंपनी पर उचित कार्रवाई की मांग की है। कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही आस्था के नाम पर युवाओं को नशे के लिए गुमराह किया जा रहा है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है।