अमेठी: राहगीरों के लिए मुसीबत बनीं जर्जर सड़कें
शुकुल बाजार/अमेठ। पिछली विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार ने बनते ही फरमान जारी किया था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी और सभी सड़कें दुरुस्त होंगी। धीरे-धीरे 5 वर्ष बीत गया फिर चुनाव आ गया और फिर से नई सरकार गठन का समय करीब आ रहा है 7 मार्च को सातवें चरण …
शुकुल बाजार/अमेठ। पिछली विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार ने बनते ही फरमान जारी किया था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी और सभी सड़कें दुरुस्त होंगी। धीरे-धीरे 5 वर्ष बीत गया फिर चुनाव आ गया और फिर से नई सरकार गठन का समय करीब आ रहा है 7 मार्च को सातवें चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी। और मतगणना के बाद ही यह निश्चित होगा कि किस विधानसभा से कौन जीता है किस दल को बहुमत मिला है किस दल को बहुमत नहीं मिला है और किस दल की सरकार का गठन होगा।
लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी शुकुल बाजार क्षेत्र के तीनों प्रमुख संपर्क मार्ग बदहाल रहे कुछ यही हाल पिछले विधानसभा के पहले समाजवादी सरकार के जमाने में भी शुकुल बाजार की सड़कों के हालात अच्छे नहीं थे चुनाव के बाद ही सपा के कुछ कार्यकर्ता लाल टोपी लगाकर सड़क पर धान लगाने का कार्य किया था। इस घटना को भी 4 साल बीत गए और जनप्रतिनिधियों ने भी आश्वासन पर आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सड़कों के हालात जल्द ही सुधर जाएंगे लेकिन तीनों प्रमुख संपर्क मार्ग शुकुल बाजार रानीगंज, शुकुल बाजार जगदीशपुर, शुकुल बाजार इन्हौना सभी सड़कों के हालात बद से बदतर है।
यही नहीं कई ग्रामीण संपर्क मार्ग भी इस कदर जर्जर है कि लोगों का चलना दूभर हो रहा है। जिसमें शुकुल बाजार से रानीगंज संपर्क मार्ग पर 5 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। वही शुकुल बाजार रानीगंज संपर्क मार्ग से रहमतगढ़ इंटर कॉलेज होते हुए पूरे नेवाजी संपर्क मार्ग, शुकुल बाजार राहतगढ़ होते हुए इन्दरिया संपर्क मार्ग, शुकुल बाजार पांडे गंज से उरेर मऊ संपर्क मार्ग, शुकुल बाजार रानीगंज संपर्क मार्ग से हरखू मऊ होते हुए दरवानी पुर पूरे बख्शी संपर्क मार्ग, ऐसे कई संपर्क मार्ग हैं जिन पर चलना राहगीरों के लिए दूभर हो रहा है।
5 साल बीत गए लेकिन सड़कों के हालात नहीं बदले ना सडके गड्ढा मुक्त हो पाई और ना ही सड़कों का नवीनीकरण हो पाया। अब देखना यह है कि सड़कों के हालात कब चलने लायक होंगे कब क्षेत्र की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी कब संपर्क मार्गों का नवीनीकरण होगा कब प्रमुख संपर्क मार्गों का नवीनीकरण होगा।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: पुलिस से परेशान युवक ने एसपी आफिस में किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप
