बहराइच: सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रक, क्षतिग्रस्त हुए छह वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर कस्बे में मौरंग लाद कर जा रही अनियंत्रित ट्रक वाहनों के ऊपर चढ़ गई। जिससे मैक्स, आटो समेत छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा सीएचसी भर्ती कराया गया। यहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र …

बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर कस्बे में मौरंग लाद कर जा रही अनियंत्रित ट्रक वाहनों के ऊपर चढ़ गई। जिससे मैक्स, आटो समेत छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा सीएचसी भर्ती कराया गया। यहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के बहराइच लखनऊ मार्ग पर गजाधारपुर में गुरुवार को सड़क के किनारे कई वाहन खड़े थे। वाहन बहराइच जाने के लिए सवारियों का इंतजार कर रहे थे। गजाधरपुर चौराहे पर मौरंग लदी ट्रक ने मैक्स, ब्रिजा, ऑटो और तीन बाइक व पान की दूकान को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गई।

हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को फखरपुर सीएचसी भेजा गया। यहां दो की हालत गभीरं होने पर मेडिकल कालेज से संबद्ध जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आज सुबह लगभग 7:30 बजे कानपुर से बहराइच की तरफ मौरंग लेकर जा रहा ट्रक गजाधरपुर चौराहे पर पहुंचते हैं लहराने लगा देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था। जैसे यह यह या तो यह नशे में है या फिर नींद में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त ट्रक और अन्य वाहनों को सड़क से हटवा दिया गया है। आवागमन पूरी तरह से बहाल है।

इनके वाहन हुए क्षतिग्रस्त

थानाध्यक्ष ने बताया कि नंदू की मैक्स जीप, ग्राम प्रधान भगतराम की ब्रेजा कार को रौंदता हुआ ट्रक आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवारियों के इंतजार में खड़े जहीर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी सराय काजी,भीम सिंह पुत्र नत्थू निवासी पवारान पुरवा, लेखराज पुत्र माधव निवासी बेदौरा गम्भीर जख्मी हो गए।

पढ़ें- क्वाड की बैठक आज, पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति और ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी होंगे शामिल, इस मुद्दे पर भी हो सकती है बात

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर