बरेली: विवाद के चलते चार घंटे तक नहीं उठा रेलवे ट्रैक से शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेलीअमृत विचार। जीआरपी जंक्शन और बरेली सिटी स्टेशन के बीच एक बार फिर शव उठाने के लेकर विवाद सामने आया है। जिसकी वजह से कई घंटे तक शव स्टेशन पर ही पड़ा रहा। ट्रेन से युवक के कटने के बारे में एनईआर के स्टेशन मास्टर की ओर से घटना का मेमो शाम चार बजकर 50 …

बरेलीअमृत विचार। जीआरपी जंक्शन और बरेली सिटी स्टेशन के बीच एक बार फिर शव उठाने के लेकर विवाद सामने आया है। जिसकी वजह से कई घंटे तक शव स्टेशन पर ही पड़ा रहा। ट्रेन से युवक के कटने के बारे में एनईआर के स्टेशन मास्टर की ओर से घटना का मेमो शाम चार बजकर 50 मिनट पर बरेली सिटी को भेजा गया।

जबकि फोन पर सूचना जीआरपी जंक्शन व सिटी दोनों को दी गई। बरेली सिटी जीआरपी ने क्षेत्र जंक्शन का कहकर मेमो वापस कर दिया। जबकि जंक्शन जीआरपी ने एनईआर का सेक्शन होने की बात कह टरका दिया। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को होती इससे पहले घटना के चार घंटे बाद जंक्शन जीआरपी ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के चाचा रमेश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जीआरपी के कई बार चक्कर लगाने पड़े। इससे पहले रेलवे साउथ कालोनी वीर भट्टी के पास रहने वाला सुभाष वल्मीकि प्लेटफार्म नंबर पांच (एनईआर) के सेक्शन में मंगलवार शाम चार बजे टहल रहा था। चंदौसी की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन को आता देख वह प्लेटफार्म की ओर दौड़ने लगा। लोको पायलट द्वारा हार्न देने पर भी वह नहीं रूका। लोको पायलट जब तक ट्रेन को रोकता वह उसकी चपेट में आ चुका था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ट्रेन में बिना टिकट चलने वालों ने कराई करोड़ों की कमाई

संबंधित समाचार