मुरादाबाद : चुनाव ड्यूटी पर गए होमगार्ड की मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में एक होमगार्ड की हरदोई में तबीयत खराब होने से मौत हो गई। परिजनों ने कटघर पुलिस से मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम ह्दयपुर निवासी अनिल कुमार होमगार्ड थे। इस चुनाव में उनकी सभी चरणों में ड्यूटी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में एक होमगार्ड की हरदोई में तबीयत खराब होने से मौत हो गई। परिजनों ने कटघर पुलिस से मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम ह्दयपुर निवासी अनिल कुमार होमगार्ड थे। इस चुनाव में उनकी सभी चरणों में ड्यूटी लगी थी। इसके तहत वह हरदोई जिले में ड्यूटी करने गए थे। 22 जनवरी को अनिल की हालत अचानक खराब हो गई, जिस पर उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां पर एक मार्च को उनकी मौत हो गई। हरदोई गए परिजन शव लेकर मुरादाबाद आ गए। इसके बाद मौत की सही वजह जानने के लिए उन्होंने कटघर थाने को पत्र देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
