हल्द्वानी: इधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और यशपाल आर्य की गुफ़्तगू उधर राजनैतिक गलियारों में हलचल
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस 45-48 सीटें लाकर बहुमत से सरकार बनाएगी। इससे पूर्व गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी यशपाल आर्य से मुलाकात की थी। ऐसे में राजनीतिक मायने निकालने शुरू हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस 45-48 सीटें लाकर बहुमत से सरकार बनाएगी। इससे पूर्व गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी यशपाल आर्य से मुलाकात की थी। ऐसे में राजनीतिक मायने निकालने शुरू हो गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के घर पहुंचे। जहां उनका यशपाल आर्य व उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। हरीश रावत की आर्य के साथ दो घंटे तक गोपनीय बैठक चली। इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
राजनैतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के लिए सभी राजनैतिक समीकरणों और जोड़ घटाने पर मंथन किया गया है। इससे यह भी साफ है कि प्रदेश की राजनीति में यशपाल आर्य का कद बढ़ेगा। इधर, पूर्व सीएम रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी।
लोकतांत्रिक दल जिन्होंने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा है, सरकार आने पर इन दलों को भी साथ लिया जाएगा। सभी लोकतांत्रिक ताकतें एक साथ मिलकर अच्छी सरकार चलाएंगी। उन्होंने फिर से पोस्टल बैलेट पर सवाल उठाते हुए कहा कि लालकुआं सीट पर अब तक पुलिस कर्मियों के पास पोस्टल बैलट नहीं पहुंचे हैं जो कि कई सवाल खड़े कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग भी इस बारे में स्थिति साफ नहीं कर पा रहा है, ऐसे में आशंका कि कहीं पोस्टल बैलट में गड़बड़ी न हो। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने हरीश रावत से मुलाकात को लेकर कहा कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात है।