हरदोई: एसएफसी गोदाम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 225 लीटर रिफाइंड तेल चोरी
हरदोई। थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित एसएफसी गोदाम से करीब 30 हजार रूपये की कीमत का 14 गत्तो में बंद 225 लीटर रिफाइंड चोरी हो गया।। गरीबों को निशुल्क वितरित होने वाला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का रिफाइंड था। मामले की तहरीर कोतवाली में में दी गई है। हरपालपुर एसएफसी गोदाम के प्रभारी प्रदीप …
हरदोई। थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित एसएफसी गोदाम से करीब 30 हजार रूपये की कीमत का 14 गत्तो में बंद 225 लीटर रिफाइंड चोरी हो गया।। गरीबों को निशुल्क वितरित होने वाला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का रिफाइंड था। मामले की तहरीर कोतवाली में में दी गई है।
हरपालपुर एसएफसी गोदाम के प्रभारी प्रदीप सिंह की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि मंगलवार की शाम वह गोदाम के मुख्य शटर में ताला लगाकर अपने निवास पर चले गए।सुबह जब गोदाम का ताला खोला तो उसके अंदर से 14 गत्ते में रखा 225 लीटर रिफाइंड गायब मिला।
मौके पर रिफाइंड तेल फैला पड़ा मिला।गोदाम के ऊपर पड़ी टीन का कुछ हिस्सा न होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने रिफाइंड गायब कर दिया।उन्होंने बताया कि गोदाम के बाहर राशन लाने वाले दो ट्रक खड़े थे। आशंका है कि ट्रक चालक व क्लीनरो द्वारा रिफाइंड की चोरी की गई है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि तहरीर मिली है।मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
