पीलीभीत: पुलिस पस्त…मदीनाशाह में सक्रिय हो गए नशे के धंधेबाज
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला मदीनाशाह में नशे के धंधेबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। खुलेआम चरस, स्मैक की बिक्री शुरू कर दी गई है। पुलिस के सख्त दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब लहूलुहान हालत में एक नशेड़ी ने कोतवाली पहुंचकर खुद के साथ हुई घटना बयां कर दी। उसका …
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला मदीनाशाह में नशे के धंधेबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। खुलेआम चरस, स्मैक की बिक्री शुरू कर दी गई है। पुलिस के सख्त दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब लहूलुहान हालत में एक नशेड़ी ने कोतवाली पहुंचकर खुद के साथ हुई घटना बयां कर दी। उसका आरोप था कि जब वह नशीला पदार्थ खरीदने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई। चाकू से वार किए और मोबाइल-नकदी लूट ली। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह घटना बुधवार की है। शहर से सटी राजीव कॉलोनी का एक 28 वर्षीय युवक नशे की हालत में कोतवाली पहुंचा। बताया कि वह कूड़ा-करकट बीनता है। उसकी गर्दन, सीने और हाथ में चोट के निशान थे। उसका कहना था कि मोहल्ला मदीनाशाह के एक मकान में नशीला पदार्थ स्मैक, चरस आदि की बिक्री होती है। यह लंबे समय से चल रही है। वह धंधेबाजों के यहां पर गया था। वहां कई अन्य युवक भी नशीला पदार्थ खरीदने आए हुए थे।
आरोप लगाया कि धंधेबाजों ने उसके पास रखे डेढ़ हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर पिटाई की। चाकू से भी वार किए। जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद उसे धमकी देकर आरोपियों ने भगा दिया। युवक नशे की हालत में था। इस वजह से पुलिस भी उसे कहीं न कहीं अनसुना कर गई। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस अब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए छानबीन कर कार्रवाई की बात कह रही है।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: कर्मचारियों की मिली लापरवाही तो डीडी ने संभाली कमान
