अलीगढ़: शादी पार्टियों में लगातार हो रही चोरी, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपराधी गिरफ्तार
अलीगढ़। अलीगढ़ में शादी पार्टियों में हो रही चोरी करने वाले की लगातार शिकायत थाने में आ रही थी। जिस पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को लगातार शादियों में चोरी की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही …
अलीगढ़। अलीगढ़ में शादी पार्टियों में हो रही चोरी करने वाले की लगातार शिकायत थाने में आ रही थी। जिस पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को लगातार शादियों में चोरी की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। उसके पास से पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण और 74 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। जिसके बाद आरोपी से पुछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी वीरपाल बेटा महावीर प्रजापति निवासी गांव बौनेर थाना गांधी पार्क ने बताया कि वह मूल रूप से अतरौली के गांव चौमुआ का रहने वाला है। उसने बताया कि वह शादी बरात मे रंगशाला लगाने का काम करता है। रंगशाला लगाने के साथ साथ जब भी उसे मौका मिलता है तो लोगों के साथ शादी में शामिल हो जाता था। इसके बाद मौका मिलते ही मेहमानों के जेवरात और नगद रुपए चोरी करके वहां से फरार हो जाता था। उसने बताया कि इस तरीके से वह कई बार शादियों में चोरी कर चुका है।
जांच में पता चला चोर का इतिहास
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार राणा ने बताया कि आरोपी का पुराना अपराधिक इतिहास है। आरोपी वीरपाल के खिलाफ थाना सिविल लाइंस के साथ थाना क्वार्सी, थाना कोतवाली नगर और थाना देहली गेट में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के पास से पीली धातु का एक हार, 4 चूड़ियां, 1 अंगूठी, सफेद धातु की एक जोड़े पाजेब और 74 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शीलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल शुभम कुमार, कांस्टेबल नागेंद्र कुमार शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ पूरी होने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी और न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े-भारत सरकार ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में बनाए 24×7 एक्टिव कंट्रोल रूम
