शाहजहांपुर: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, अभिषेक कर चढ़ाई बेलपत्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार। मंगलवार को आदिदेव महादेव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। भोले बाबा के भक्तों ने उपवास रखकर मंदिरों में शिवलिंग का दूध, दही, गंगाजल आदि से अभिषेक किया और बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल, मिष्ठान, पुष्प, दक्षिणा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह तड़के से ही मंदिरों से …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। मंगलवार को आदिदेव महादेव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। भोले बाबा के भक्तों ने उपवास रखकर मंदिरों में शिवलिंग का दूध, दही, गंगाजल आदि से अभिषेक किया और बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल, मिष्ठान, पुष्प, दक्षिणा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की।

सुबह तड़के से ही मंदिरों से घंटों और हर-हर महादेव के जयघोष गूंजने लगे थे। मंदिरों में देव स्वरूपों के दर्शन के लिए देर रात तक भीड़ उमड़ती रही। त्योहार के कारण मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था।
महाशिव रात्रि पर महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और यहां तक कि बच्चों ने भी उपवास रखा। भोले बाबा के भक्त आनंद का अनुभव कर रहे थे। स्नान-ध्यान से निवृत्त होकर भक्तों ने गली-मोहल्लों समेत प्रमुख मंदिरों की ओर रुख किया।

हाथों में पूजा की थाली और जल का कलश लिए मंदिरों में शिवार्चन के लिए अनुशासित ढंग से कतारों में खड़े होने लगे थे और अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। शिवलिंग का अभिषेक कर भक्तों ने पारंपरिक ढंग से बेलपत्र, रोली, चंदन, अक्षत, भांग, धतूरा, फल, मिष्ठान, पुष्प, दक्षिणा अर्पित की। आरती कर सभी ने सुख-समृद्धि की कामना की।

नगर क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों समेत गली-मोहल्लों के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की खासी भीड़ देखी गई। कई मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। व्यवस्था के लिए बड़े मंदिरों में पुलिस की व्यवस्था भी रही। मंदिरों के बाहर और मुख्य चौराहों पर बेलपत्र, फूल, प्रसाद, धार्मिक पुस्तकें और सामग्री आदि की दुकानें सजी रहीं। वहीं, कामकाज से निपटकर तमाम लोग देर रात तक मंदिरों में पहुंचते रहे। परिवार के साथ उन्होंने देव स्वरूपों के दर्शन कर आनंद प्राप्त किया। कुल मिलाकर भक्तों में महाशिवरात्रि पर खासा उत्साह और उल्लास देखा गया।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: दियोरिया रेंज से घास निकासी का वीडियो वायरल

संबंधित समाचार