बरेली: यूक्रेन में फंसे लोगों की सकुशल वापसी के लिए शांति पाठ किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। महाशिवरात्रि के दिन सनसिटी विस्तार स्थित मंदिर में शांति पाठ व रुद्राभिषेक कर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने और शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना की गई। दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने और स्थिति बेहतर होने को कामना की गई। यूक्रेन में फंसे लगभग 18000 छात्र व अन्य …

बरेली,अमृत विचार। महाशिवरात्रि के दिन सनसिटी विस्तार स्थित मंदिर में शांति पाठ व रुद्राभिषेक कर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने और शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना की गई। दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने और स्थिति बेहतर होने को कामना की गई। यूक्रेन में फंसे लगभग 18000 छात्र व अन्य भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए भी प्रार्थना की गई।

यूक्रेन में कर्नाटका के एक छात्र की मृत्यु होने पर उसकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई। कांग्रेसी नेताओं ने भारतीयों की वापसी के लिए सरकार को हस्तक्षेप करने और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए तुरंत कार्यवाही करने की मांग क।

शांति पाठ के आयोजन में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता पंडित राज शर्मा, डॉ. हरीश गंगवार, डॉ. सुरभि शर्मा, इंजीनियर एचएस सिंह, अनिल अग्रवाल, दीपक अरोरा, एचएस सिंह, चंद्रशेखर, दीपक सिंघल, अनिल वर्मा, एमसी गुप्ता, चंद्रकांता, अमृता अग्रवाल, शशि सक्सेना, दीपक सिंह, सचिन सिंह, रोबिन सिंह, मनोज कुलश्रेष्ठ, सत्यपाल राठौर, नीतू और प्रियंका शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार