सपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी पर एआरओ ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। समाजवादी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने 27 फरवरी को हुए मतदान में ईवीएम की वीडियो बना ली। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर एआरओ ने कोतवाली नगर में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बहराइच सदर विधान सभा के एआरओ डॉक्टर सुनील कुमार हैं। उन्होंने कोतवाली …

बहराइच। समाजवादी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने 27 फरवरी को हुए मतदान में ईवीएम की वीडियो बना ली। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर एआरओ ने कोतवाली नगर में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बहराइच सदर विधान सभा के एआरओ डॉक्टर सुनील कुमार हैं।

उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि 27 फरवरी को हुए मतदान में पोलिंग बूथ के अंदर रखी बैलेट यूनिट का अर्जुन गुप्ता ने फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस ने एआरओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच उप निरीक्षक दुर्गविजय सिंह को सौंपी गई है। मालूम हो कि अर्जुन गुप्ता समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया के जिला प्रभारी हैं।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छात्र को मौत, साथी घायल

संबंधित समाचार