इटावा: यूक्रेन में फंसे 12 से ज्यादा मेडिकल छात्र, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

इटावा। यूक्रेन-रूस में काफी दिन से चल रहे जंग की वजह से दूनिया के लगभग सभी देशों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इटावा के 12 से ज्यादा छात्र भी यहां जिंदगी की लड़ाई लड़ रहें हैं। उन ही में से एक छात्र अर्सलान है, जो अभी तक अपने घर नहीं लौटा है। यूपी का …
इटावा। यूक्रेन-रूस में काफी दिन से चल रहे जंग की वजह से दूनिया के लगभग सभी देशों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इटावा के 12 से ज्यादा छात्र भी यहां जिंदगी की लड़ाई लड़ रहें हैं। उन ही में से एक छात्र अर्सलान है, जो अभी तक अपने घर नहीं लौटा है।
यूपी का रहने वाला अर्सलान एक साल पहलें एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया था। लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच जंग की वजह से वहां से सभी यात्राएं बंद हैं। जिस वजह से अर्सलान अब तक आ नहीं पाया। वापस घर न लौटने की वजह से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी भगवान से प्रार्थनाएं कर रहे हैं कि उनका बेटा ठीक-ठाक घर वापस आ जाए।
जिले के मोहल्ला आलमपुरा निवासी इदरीस अंसारी ने बताया कि, बेटा मोहम्मद अर्सलान खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के यूक्रेन में पिछले एक वर्ष से MBBS की पढ़ाई कर रहा है। अर्सलान के पिता ने बताया कि वहलगातर समाचारों के माध्यम से वहां के हालात देख रहे हैं। इसलिए उनका परिवार डरा हुआ है और बेटे को लेकर परेशान है।
छात्र की भाभी गुलनाज बानो ने बताया, वीडियो काल से बात कर लेते हैं, पर वहां युद्ध चल रहा है। भारत सरकार को मदद करनी चाहिए जिससे हमारा बेटा घर वापस आ जाए।
पढ़ें- निया शर्मा की मां के बर्थडे सेलिब्रेट का वीडियो हुआ वायरल, मां के ग्लैमरस लुक ने बेटी को दी टक्कर