बरेली: जहां मन आया वहां शुरू किया काम, लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में सभी हिस्सों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यह कार्य नगर निगम, बीडीए और स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे हैं। सड़क खुदने पर हो रही परेशानी को बताने के लिए जनता पीडब्ल्यूडी जाती तो वहां कहा जाता कि स्मार्ट सिटी वाले काम करा रहे हैं। स्मार्ट सिटी …

बरेली, अमृत विचार। शहर में सभी हिस्सों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यह कार्य नगर निगम, बीडीए और स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे हैं। सड़क खुदने पर हो रही परेशानी को बताने के लिए जनता पीडब्ल्यूडी जाती तो वहां कहा जाता कि स्मार्ट सिटी वाले काम करा रहे हैं। स्मार्ट सिटी में अफसर बताते हैं कि नगर निगम काम करा रहा है। ऐसे में परेशान होकर जनता व्यवस्था को कोसते हुए कह रही आम जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

स्मार्ट सिटी के काम केवल छह वार्डों में कराए जा रहे हैं। यह वार्ड भी सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन यानी पॉश इलाके में ही स्मार्ट सिटी के काम ज्यादा हो रहे हैं। शहर में बदायूं रोड पर सड़क उघड़ी है तो संजय नगर में भी सड़क का यही हाल है। पुलिस लाइन के सामने नाले की खुदाई हो चुकी है तो चौकी चौराहे से पटेल चौक रोड पर भी एक तरफ नाला खुद रहा है। स्टेडियम के पास भी नाला खुद रहा है। इनमें कुछ काम नगर निगम करवा रहा है लेकिन जनता स्मार्ट सिटी के अफसरों के पास जाकर अपनी व्यथा बता रही है।

ईंट पजाया के पास नगर निगम का काम होने वाला है। यहां भी चौराहा बनाने का काम किया जाना है। इसके अलावा डेलापीर चौराहे पर बीडीए सड़क को सिक्स लेन बनाने का काम कर रहा है। यहां बिजली पोल हटाए भी जाने लगे हैं। सड़क के चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो गया है। तीन संस्थाएं शहर में काम करवा रही हैं लेकिन तीनों एजेसियों ने अपने काम का चिन्हांकन कहीं नहीं किया है। स्मार्ट सिटी के काम कहां कहां और क्या काम कराए जा रहे हैं। इसका भी कोई जिक्र नहीं है।

विभागों के बीच सामजस्य न होने से दिक्कत
पिछले दिनों अपर नगर आयुक्त का घेराव करने पहुंचे पर्यावरण प्रेमियों ने डेलापीर रोड पर पेड़ कटने की बात अफसर के सामने रखी तो वहां यह बात सामने आई कि वह काम बीडीए कर रहा है तब आंदोलनकारियों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि कौन संस्था कहां काम कर रही है। यह जनता को कैसे पता हो। विभागों के बीच सामजस्य नहीं होने का लाभ अफसर भी उठा रहे हैं। जनता को टालने के मूड में वे अपने काम को भी दूसरे पर डाल देते हैं।

सिटी स्टेशन के पास सब्जी मंडी में रहने वाले धर्मवीर बताते हैं कि पिछले दिनों वे स्ट्रीट लाइट के लिए नगर निगम में बिजली अफसर के पास गए। बरेली कॉलेज रोड पर स्थित दफ्तर में जाने पर अफसर तो मिले नहीं लेकिन कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट नहीं होने की समस्या पर बताया कि यह काम स्मार्ट सिटी वाले देखेगे। कार्यालय पता नहीं था इसलिए लौट आया।

वर्जन– स्मार्ट सिटी के जहां-जहां जो काम कराए जा रहे हैं। उसका साइट प्लान लगाना जरूरी है ताकि जनता को असुविधा होने पर वह संबधित जगह संपर्क कर सकें। यह साइट प्लान लगाए गए हैं। कहीं नहीं लगे हैं तो उसे दिखवाएंगे।
–सुनील कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त प्रथम

संबंधित समाचार