उन्नाव: सड़क हादसों में एंबुलेंस चालक समेत तीन की मौत, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। अलग अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए सडक हादसों में एबूंलेंस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र …

उन्नाव। अलग अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए सडक हादसों में एबूंलेंस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में हुआ पहला हादसा

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 252 पर सोमवार सुबह राजस्थान से अमरुद लादकर लखनऊ जा रहा तेज रफतार ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर के समीप पलट गया। हादसे के वक्त ट्राले में दबने से चालक व परिचालक घायल हो गए। उसके बाद घायलावस्था में किसी तरह से कार सवारों से लिफ्ट मांगी लखनऊ चले गए। हादसे की सूचना पर बांगरमऊ सीएचसी में तैनात 108 एंबुलेंस चालक पुष्पेंद्र मौके पर पहुंचा।

घायल के न मिलने से चालक घटना स्थल की फोटो खींचने लगा। इसी दौरान आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया। जिससे एंबूलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इसी दौरान लखनऊ की ओर जा रहे बाइक सवार दिल्ली के हर्ष नगर प्रतापपुर के रहने वाले सुशील पुत्र नत्थू राम अपने साथी रविंद्र पुत्र श्री हरि अनियंत्रित डीसीएम की चपेट में आ गए। जिसमें सुशील की मौके पर ही मौत हो गई।

जब कि साथी रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पहुंचे बेहटा मुजावर निरीक्षक रमेश चंद्र साहनी ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा।

माखी थानाक्षेत्र में हुआ दूसरा हादसा

माखी थाना क्षेत्र के पूरानिस्फ पंसारी के मजरा गोपाल खेडा गांव के रहने वाले सियाराम पुत्र राम अवतार व शिवकांत पुत्र सियाराम और राकेश एक ही बाइक से रविवार शाम पिता पुत्र समेत तीन लोग लखनऊ गए थे। जहां से देर रात को वापस घर लौट रहे थे। अभी वह दही थाना क्षेत्र के मुर्तजा नगर नहर के पास पहुंचे ही थे। तभी सडक पार करने के दौरान कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वही पिता सियाराम व बेटा शिवाकांत की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गर्मी दिखाने लगी तेवर, लगातार बढ़ रहे तापमान से लोग हुए परेशान

संबंधित समाचार