Russia Ukraine War: यूरोपियन यूनियन का फैसला, रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को भेजेंगे लड़ाकू विमान, जरूरी हथियार भी कराएंगे मुहैया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Russia Ukraine War: रसिया और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूरोपियन यूनियन का एक बड़ा फैसला आया है। यूनियन की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने पुष्टि करते हुए कहा है कि संघ ने रूस के खिलाफ लड़ने के लिए कीव को फाइटर जैट मुहैया कराने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने …

Russia Ukraine War: रसिया और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूरोपियन यूनियन का एक बड़ा फैसला आया है। यूनियन की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने पुष्टि करते हुए कहा है कि संघ ने रूस के खिलाफ लड़ने के लिए कीव को फाइटर जैट मुहैया कराने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वह यूक्रेन को मुहैया कराने के लिए सिर्फ गोला-बारूद की बात नहीं कर रहे हैं। युद्ध के लिए और जरूरी हथियार मुहैया करा रहे हैं।

यूक्रेन ने लगाई थी मदद की गुहार
दअरसल, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने पहले यूरोपीय संघ से अनुरोध किया था कि उनको को उस तरह के लड़ाकू विमानों की जरूरत है। जो यूक्रेनी सेना संचालित करने में सक्षम हो। जिसके बाद यूरोपियन यूनियन ने यूक्रेन को फाइटर जैट देने के साथ ही और गोला बारूद देने का फैसला भी लिया है।

मिंस्क स्थित दूतावास में अमेरिका ने कामकाज किया बंद
एक ओर जहां यूरोपिन यूनियन ने यूक्रेन को फाइटर जैट के मुहैया कराने का फैसला लिया वहीं, दूसरी ओर  यूरोपियन यूनियन ने बेलारूस को लेकर अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रूस अपने पड़ोसी बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती करने जा रहा है. इसको लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत बेलारूस की राजधानी मिंस्क स्थित दूतावास में अमेरिका ने अपना कामकाज बंद कर दिया है।

संबंधित समाचार