हल्द्वानी: डहरिया और दमुवाढूंगा में चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थे घर, दो पर रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विद्युत विभाग को डहरिया में बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उपखंड अधिकारी विद्या भूषण जोशी व अवर अभियंता धीरज पंत ने विभागीय टीम के साथ डहरिया कृष्णा नगर स्थित राजेंद्र कुमार के घर पर छापा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
विद्युत विभाग को डहरिया में बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उपखंड अधिकारी विद्या भूषण जोशी व अवर अभियंता धीरज पंत ने विभागीय टीम के साथ डहरिया कृष्णा नगर स्थित राजेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा और बिजली चोरी पकड़ ली।
टीम ने मौके से बिजली के तार व अन्य उपकरण कब्जे में ले लिए हैं। वहीं टीम हल्दीखाल दमुवाढूंगा में उषा जोशी के आवास पर भी टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
