हल्द्वानी: दूसरों के बच्चे बिगाड़ने वाली अपने बच्चे से बिछड़ी तो बिलख पड़ी
हल्द्वानी, अमृत विचार। दूसरों के बच्चों की रगों में स्मैक का जहर घोलने वाली महिलाओं को जब अपनी औलादों से बिछड़ना पड़ा तो बिलख पड़ीं और मां की गोद में आते ही नौनिहाल भी रोने लगा। काठगोदाम पुलिस ने ऐसी ही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो स्कूटी पर सवार होकर स्मैक की डिलीवरी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दूसरों के बच्चों की रगों में स्मैक का जहर घोलने वाली महिलाओं को जब अपनी औलादों से बिछड़ना पड़ा तो बिलख पड़ीं और मां की गोद में आते ही नौनिहाल भी रोने लगा। काठगोदाम पुलिस ने ऐसी ही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो स्कूटी पर सवार होकर स्मैक की डिलीवरी का धंधा करती थीं।
पुलिस ने बताया कि रविवार को एसआई नीतू सिंह, एसआई प्रवीण कुमार, कां.राजवती और का.ललित पुलिस चौकी की ओर लौट रहे थे। पुलिस अभी मुन्नी कश्यप वाली गली के तिराहे पर पहुंचे थी कि तभी नाले की तरफ जाने वाले रास्ते पर बिना हेलमेट स्कूटी सवार दो महिलाएं दिखाई दी, जो पुलिस को देखते ही भागने लगीं। जिन्हें कुछ ही दूरी पर धर दबोचा गया।
तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 13.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पूजा निवासी मुन्नी कश्यप वाली गली वार्ड न. 13 राजपुरा व सरगम निवासी मुन्नी कश्यप तिराहे के पास राजपुरा बताया। पुलिस के अनुसार पूजा पहले भी स्मैक के साथ पकड़ी गई है।
इधर, सोमवार को कोतवाली में इनमें से एक महिला अपने तीन साल के बच्चे से दूर जाने की आहट से बिलख पड़ी। जिसे बाद में उसके बच्चे से मिलाया गया और मां से मिलकर बच्चा भी रोने लगा। महिला उसे छोड़ने के लिए पुलिस के हाथ-पैर जोड़ने लगी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
स्मैक के साथ छंगा भी गिरफ्तार
हल्द्वानी। राजपुरा पुलिस ने एक युवक के पास से 3.15 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश साहू उर्फ लाला छंगा निवासी निकट गोपाल साउण्ड सर्विस शिव मन्दिर वार्ड नं0 12 राजपुरा बताया। आरोपी पुलिस को देखकर भागा, तब पुलिस को शक हुआ। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
