भारतीय संस्कृति का अपमान करना विपक्ष की आदत: त्रिवेदी
लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि आपके नारे में आज तक कभी भारत माता की जय बोला गया। वंदे मातरम बोला गया… क्यों नहीं बोला जाता है। इसके विपरीत आज तक भारत माता के लिए डायन शब्द का प्रयोग करने …
लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि आपके नारे में आज तक कभी भारत माता की जय बोला गया। वंदे मातरम बोला गया… क्यों नहीं बोला जाता है। इसके विपरीत आज तक भारत माता के लिए डायन शब्द का प्रयोग करने वाले आपके अजीमो आजम नेता बन जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स, आजमगढ़ में विश्वविद्यालय, सरयू नगर योजना, जगदीशपुर हल्दिया पाइप लाइन से कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट तक भाजपा सरकार ने दिया है। रविवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने ये सवाल पूछे। मोदी जी ओर योगी जी के साथ विकास के नये कीर्तिमान बना रहे हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने याद दिलाया कि इन लोगां ने चौथे चरण के चुनाव के दिन सिराथू में अखिलेश ने भगवान बुद्ध की मूर्ति को जिस तिरस्कार पूर्ण तरीके से हटाया। यह भारतीय संस्कति के प्रति उनके मन में जो विद्वेष है, प्रतीक श्रद्धा के केन्द्र है उनके बारे में अवमानना का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: टैक्स चोरी में साथ देने वाले आबकारी इंस्पेक्टर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
