बरेली: विधायक के भाई ने जमीन पर कब्जा करने का किया प्रयास
बरेली,अमृत विचार। जमीन के विवाद में पैमाइश के दौरान भाजपा विधायक के भाई और भतीजों ने मठ लक्ष्मीपुर गौंटिया के लालता प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो …
बरेली,अमृत विचार। जमीन के विवाद में पैमाइश के दौरान भाजपा विधायक के भाई और भतीजों ने मठ लक्ष्मीपुर गौंटिया के लालता प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
इज्जतनगर के सैदपुर हाकिंस निवासी लालता प्रसाद ने बताया कि उनकी जमीन में रामबहादुर, तुलाराम व रामदेई सहखातेदार हैं। इन लोगों ने अपने हिस्से की नगर क्षेत्र की सारी जमीन भूमाफिया और सफेदपोशों को बेच दी। बाकी जो जमीन है, वह उनकी है, जिसे उन्होंने नहीं बेचा है। आरोप है कि उनकी इस जमीन पर कुछ लोग कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए डीएम से मांग की थी। इस पर एक टीम गठित की गई थी। शनिवार को टीम सड़क और उनकी जमीन का सीमांकन करने के लिए मौके पर गई थी। उस दौरान वह अपने भाई भगवान दास, भतीजे राजपाल और बेटे हरिओम समेत अन्य लोगों के साथ मौके पर मौजूद थे।
आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष से राम बहादुर, तुलाराम, बिथरी चैनपुर विधायक पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्रा, उनके बेटे अचल मिश्रा, रजत मिश्रा समेत 20 अज्ञात लोग आ गए। भूमि की पैमाइश कर जब टीम चली गई तो आरोपियों ने लालता प्रसाद समेत उनके परिवार और साथ के लोगों को घेर लिया। मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि रजत मिश्रा और अचल मिश्रा ने हरिओम डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि रमेश मिश्रा ने उनका गला दबाया। किसी तरह से उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस ने मामले में रमेश मिश्रा समेत 7 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीन विवाद को लेकर इज्जतनगर में कुछ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
कुछ लोगों में मारपीट हुई थी। लेकिन घटना के समय मेरे भाई मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्हें कुछ लोग गलत फंसा रहे हैं।
—राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, विधायक, बिथरी चैनपुर
ये भी पढ़ें-
यूक्रेन में 4 दिन से बर्बादी, तबाही और धमाके ही धमाके, एक नजर में जानें आज की 10 बड़ी घटनाएं
