सीतापुर: ट्रेन से कटकर असिस्टेंट इंजीनियर की दर्दनाक मौत
अटरिया/सीतापुर। रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लखनऊ से मैलानी जा रही ट्रेन अटरिया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक के उतरते वक्त पैर फिसल जाने से ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे कटकर उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं। पुलिस …
अटरिया/सीतापुर। रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लखनऊ से मैलानी जा रही ट्रेन अटरिया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक के उतरते वक्त पैर फिसल जाने से ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे कटकर उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से बरामद आईडी के अनुसार मृतक की पहचान लखनऊ के जानकीपुरम निवासी मार्तंड राव 40 पुत्र रामभवन मौर्य के रूप में हुई है। सूत्र बताते हैं कि वह असिस्टेंट इंजीनियर सिंचाई विभाग में कार्यरत था। रविवार की सुबह चलती ट्रेन से उतरते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे उसका सन्तुलन बिगड़ गया। वह चलती हुई ट्रेन के नीचे आ गया।
ट्रेन के नीचे आ जाने से उसकी कटकर रेलवे स्टेशन पर ही मौत हो गयी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस व जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक के पास से लगभग 46 हजार रुपया की नकदी मिली है। जीआरपी ने रूपए व अन्य सामान कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए दो उड़ानों का संचालन करेगी इंडिगो
