लखीमपुर खीरी: मतगणना का काउंटडाउन – दस दिन शेष, चर्चाओं का गरम हुआ बाजार चुनाव परिणामों को लेकर अपना अपना गणित, प्रत्याशियों की बढ़ने लगी धुकधुकी
लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद अब मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। लोगों को मतगणना के दिन का तेजी से इंतजार है। 10 मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। अभी 10 दिन बाकी हैं, लेकिन मतगणना का काउंटडाउन शुरू होते ही समर्थक और प्रत्याशी …
लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद अब मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। लोगों को मतगणना के दिन का तेजी से इंतजार है। 10 मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। अभी 10 दिन बाकी हैं, लेकिन मतगणना का काउंटडाउन शुरू होते ही समर्थक और प्रत्याशी अपनी गणित लगा रहे हैं। साथ ही प्रत्याशियों की भी धुकधुकी बढ़ने लगी है।
जिले में चौथे चरण में विधानसभा की आठ सीटों के लिए 23 फरवरी को मतदान हुआ था। मतदाताओं ने 65 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद कर दिए हैं। मतगणना होने में अभी 10 दिन बाकी हैं, लेकिन 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। नतीजे किसके पक्ष में आये, कौन बनेगा विधायक यह तो मतगणना होने के बाद ही पता च सकेगा, लेकिन हर कोई अभी से ही चुनावी गणित बैठानी तेज कर दी है।
चर्चाओं का आलम यह है कि शहर हो या गांव। हर जगह गली नुक्कड़ और खेत-खलिहानों में भी लोग परिणामों को लेकर एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। चुनावी और वोटों की गणित समझाकर अपने-अपने दावे मजबूत होने का दावा करते नजर आ रहे हैं। मतगणना नजदीक आते ही लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलेट
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। जिस विधानसभा के बैलेट पेपर होंगे। उसी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी बैलेट पेपर उस विधानसभा की मतगणना टेबिल तक भेजेंगे। सबसे पहले गिनती होने के बाद पोस्टल बैलेट का परिणाम जारी होगा। इसके बाद ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी। इनसेट
सुबह छह बजे तक इन्हें मतगणना स्थल जाने की होगी छूट मतगणना शहर की राजापुर नवीन मंडी स्थल पर होगी। मतगणना कर्मचारी, विभिन्न दलों के अभिकर्ताओं को सुबह छह बजे तक ही मतगणना स्थल पर जाने दिया जाएगा। अभिकर्ताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रवेश कार्ड दिखाना होगा। मतगणना टेबिल के पास मोबाइल, कैमरा सहित अन्य सामान साथ रखने पर प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें-
मुरादाबाद : हत्या मामले में कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने के आदेश
