UPTET से पहले जारी होगा CTET का परिणाम, 18 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
लखनऊ। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से पहले केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परिणाम जारी किया जायेगा। सीटीईटी की परीक्षा में बैठे 18 लाख परीक्षार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। सीबीएसई की ओर से परिणाम जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परिणाम की समीक्षा भी हो चुकी है। बोर्ड की ओर …
लखनऊ। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से पहले केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परिणाम जारी किया जायेगा। सीटीईटी की परीक्षा में बैठे 18 लाख परीक्षार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। सीबीएसई की ओर से परिणाम जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परिणाम की समीक्षा भी हो चुकी है।
बोर्ड की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक परिणाम इसी सप्ताह में जारी किया जायेगा। हालांकि इससे पहले परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि 15 फरवरी निर्धारित थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते परिणाम नहीं जारी किया गया था। वहीं यूपीटीईटी परिणाम को लेकर पहले ही स्थिति साफ की चुकी है, जो कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद जारी किया जायेगा। हालांकि टीईटी फाइनल उत्तर कुंजी भी नहीं जारी हो सकी है। इधर सीटीईटी परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि सीटीईटी का आयोजन बीते वर्ष दिसंबर माह में 16 तारीख को किया गया था। सीटेट पेपर -1 में सफल उम्मीदवार प्रथम कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर जेल से नहीं रिहा हो पाएंगे कई कैदी, जेल प्रशासन ने भेजी शून्य रिपोर्ट
