बाराबंकी: मतपेटियों में कैद हुआ 51 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। रविवार को जिले में मतदाताओं ने 51 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया। यह फैसला मतपेटियों में कैद कर स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। जिसे 10 मार्च को मतगणना के दौरान खोला जाएगा। रविवार को जब वोट डाले जा रहे थे तो लोगों की निगाहें दरियाबाद और जैदपुर विधानसभा क्षेत्र पर …

बाराबंकी। रविवार को जिले में मतदाताओं ने 51 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया। यह फैसला मतपेटियों में कैद कर स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। जिसे 10 मार्च को मतगणना के दौरान खोला जाएगा। रविवार को जब वोट डाले जा रहे थे तो लोगों की निगाहें दरियाबाद और जैदपुर विधानसभा क्षेत्र पर टिकी रही।

दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि यहां समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को चुनाव मैदान में उतारा है।

विरोध में राजा राजीव कुमार सिंह के बेटे रितेश कुमार सिंह विद्रोही उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है। भाजपा के लिए भी यह सीट इसलिए प्रतिष्ठा पूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैजाबाद मंडल में चुनावी सभा के लिए इसी सीट को चुना था। अब यहां के मतदाताओं ने फैसला कर दिया है तब भी पूरे जिले में इसके परिणाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

जैदपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यहां से कांग्रेस के पूरे प्रदेश के लिए कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए डॉक्टर पी एल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया चुनाव मैदान में हैं। उनकी हार जीत का प्रभाव पूर्व सांसद पीएल पुनिया के भविष्य पर भी पड़ेगा।

कुर्सी विधानसभा क्षेत्र पर भी लोगों की नजर इसलिए है क्योंकि वहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के साकेंद्र वर्मा से है। लोधेश्वर महादेव की नगरी रामनगर के चुनाव परिणाम को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। उन्होंने न केवल यहां सभा की बल्कि चीनी मिल के नवीनीकरण का वादा भी किया था। लेकिन उनका यहां मुकाबला पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई से है। देखना भेज यह भी होगा कि देवा महादेवा को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी इस बार यहां के चुनाव परिणाम को कितना प्रभावित करती हैं।

यह भी पढ़े-अयोध्या: रामनगरी में मतदान को लेकर दिनभर रही गहमागहमी, किसी ने भाजपा तो किसी ने सपा की जीत का किया दावा

संबंधित समाचार