UP Election 2022: अयोध्या में उत्साह के साथ वोटिंग जारी, 46 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे मतदाता

अयोध्या। अयोध्या जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्र में उत्साह के साथ वोटिंग चल रही है। सात बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान पहले माक पोल की प्रक्रिया हुई। कई मतदान केंद्रों पर सुबह सुबह ही मतदाताओं की कतार लग गई। जिले की अयोध्या, गोसाईगंज, मिल्कीपुर, रुदौली और मिल्कीपुर, बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 46 …
अयोध्या। अयोध्या जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्र में उत्साह के साथ वोटिंग चल रही है। सात बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान पहले माक पोल की प्रक्रिया हुई। कई मतदान केंद्रों पर सुबह सुबह ही मतदाताओं की कतार लग गई। जिले की अयोध्या, गोसाईगंज, मिल्कीपुर, रुदौली और मिल्कीपुर, बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 46 प्रत्याशी मैदान में हैं।
11 बजे तक 24.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिश कुमार और एएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि कई मतदान केंद्रों में पर ईवीएम के खराब होने से मतदान कुछ देर के लिए बाधित होने की सूचना है। मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायतें सामने आ रही हैं।
अयोध्या नगर में मतदान केंद्रों पर साधु संतों का जमावड़ा भी लगा है। माडल बूथों को गुब्बारों और मैटिंग से सजाया गया है। जीआईसी माडल बूथ पर कमिश्नर नवदीप रिनवा ने परिवार समेत मतदान किया। सीडीओ अनीता यादव ने भी वोट डाला। सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।
डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने मॉडल बूथ जीजीआईसी पर मताधिकार का प्रयोग किया। अयोध्या विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता मनोहर लाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र और सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडेय ने आदर्श इंटर कॉलेज में वोट डाला।
मिल्कीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने अमर शहीद इंटर कॉलेज सआदतगंज पूर्वी मतदान केंद्र में ईवीएम का बटन दबाया।भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सआदतगंज मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के रेतिया बेगमगंज प्राथमिक विद्यालय के 22 नंबर बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है। 11 बजे तक कुल 24.33 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
पढ़ें- बरेली: डॉ. केशव पर जानलेवा हमला करने वालों की हुई पहचान, पुलिस ने एक आरोपी को उठाया, चल रही पूछताछ