सितारगंज: 9 सरकारी विभागों पर 13 लाख रुपए का पानी बिल बकाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सितारगंज, अमृत विचार। सरकारी विभागों पर जल संस्थान के पानी का 13 लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है। इनमें स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग समेत कई महकमें शामिल हैं। हालांकि जल संस्थान ने पानी बिल में ब्याज माफी की सुविधा दी है। क्षेत्र में जल संस्थान के 2188 पानी के कनेक्शन संचालित हो रहे …

सितारगंज, अमृत विचार। सरकारी विभागों पर जल संस्थान के पानी का 13 लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है। इनमें स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग समेत कई महकमें शामिल हैं। हालांकि जल संस्थान ने पानी बिल में ब्याज माफी की सुविधा दी है।

क्षेत्र में जल संस्थान के 2188 पानी के कनेक्शन संचालित हो रहे हैं। जिनमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों शामिल है। निजी कनेक्शनों के उपभोक्ताओं को जल संस्थान विभाग ने बिल जमा कराने को लेकर छूट दी हुई है।

एक अनुमान के अनुसार 10000 के बिल में 2000 तक के ब्याज को सीधे तौर पर विभाग माफ कर रहा है। निजी संयोजन के उपभोक्ताओं से विभागीय अफसर लगातार बिल वसूली कर रहे हैं।

मगर सरकारी विभाग 13 लाख रुपए का पानी पीकर शांत बैठे हैं। जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता उज्जवल कुमार ने बताया कि 9 सरकारी विभागों पर 13 लाख 88 हजार रुपए पानी का बिल बकाया है। कई विभागों ने पिछले 5 साल से पानी का बिल फाइनल ही नहीं किया है। विभागों में बिल को लेकर लगातार सूचनाएं दी जा रही हैं।

संबंधित समाचार