जोया अख्तर की फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं सुहाना खान और अगस्त्य नंदा
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को कुछ दिन पहले फिल्मकार जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इसके बाद से ही दोनों के डेब्यू की चर्चा जोरों पर है। …
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को कुछ दिन पहले फिल्मकार जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इसके बाद से ही दोनों के डेब्यू की चर्चा जोरों पर है।
चर्चा है कि जोया अख्तर ‘द आर्चीज’ नाम की फिल्म बना रहीं हैं। इस फिल्म से अगस्त्य नंदा अपनी फिल्मी पारी शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में वह आर्ची के रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सुहाना खान भी दिखाई देंगी।
https://www.instagram.com/p/CKal-VcBWkc/?utm_source=ig_web_copy_link
बताया जा रहा है कि अगस्त्य नंदा और सुहाना खान के अलावा गैर फिल्मी बैकग्राउंड के बच्चे भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। जोया अख्तर ने इस फिल्म के लिए कई यंग लड़के और लड़कियों का ऑडिशन लिया है। फिल्म में सुहाना, इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक्स में दिखाई देने वाली है।
पढ़ें- Neha Malik Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस के लुक को देख फैंस हुए दिवाने, बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें वायरल
