भूषण कुमार से पवन सिंह ने की मुलाकात, T-series की एल्बम में जल्द आएंगे नजर
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह जल्द ही टी-सीरीज के म्यूजिक एल्बम में नज़र आने वाले हैं। पवन सिंह ने टी-सीरीज के चेयरमेन भूषण कुमार से मुलाकात की है। उनके साथ म्यूजिक सेंशेसन पायल देव भी हैं। View this post on Instagram A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) पवन सिंह ने अपनी …
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह जल्द ही टी-सीरीज के म्यूजिक एल्बम में नज़र आने वाले हैं। पवन सिंह ने टी-सीरीज के चेयरमेन भूषण कुमार से मुलाकात की है। उनके साथ म्यूजिक सेंशेसन पायल देव भी हैं।
पवन सिंह ने अपनी इस मुलाकात के बारे में कहा कि दर्शकों के के प्यार और आशीर्वाद ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। टी -सीरीज के लिये काम करना जितना मेरे लिए ख़ुशी की बात है, उतना ही मुझे पसंद करने वालों के लिए भी है। इसलिए जरा सा इंतजार कीजिये। कुछ धमाकेदार ही लेकर आऊंगा।
