बहराइच: भाजपा और सपा समर्थक में हुई मारपीट, पांच घायल, नौ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। नानपारा के अमरइया गांव में हाइवे के निकट स्थित एक ढाबा के पास शुक्रवार देर रात को भाजपा और सपा के समर्थक भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। पूर्व विधायक के भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के विरुद्ध मुकदमा …

बहराइच। नानपारा के अमरइया गांव में हाइवे के निकट स्थित एक ढाबा के पास शुक्रवार देर रात को भाजपा और सपा के समर्थक भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। पूर्व विधायक के भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले में पांचवे चरण में मतदान के प्रचार थम गया है। इसके बावजूद समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं। कोतवाली नानपारा के अमरैया में स्थित यादव ढाबा के पास शुक्रवार रात 11.30 बजे भाजपा और सपा समर्थक आमने सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। इस पर सभी फरार हो गए। मारपीट में सपा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के भतीजे विनोद वर्मा, भाजपा के अनुज सिंह समेत पांच लोग घायल हो गए।

सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। इनमे पूर्व विधायक के भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने बताया कि नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी पकड़े जाएंगे।

पढ़ें- Coronavirus Update : वाराणसी में एक दिन में 20 मरीजों से नीचे पहुंची संक्रमितों की संख्या

संबंधित समाचार