उन्नाव: पुरवा कस्बे की 18 साल की छात्रा यूक्रेन में फंसी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। पुरवा नगर के मोहल्ला पश्चिम टोला की 18 साल की छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई है। युवती यूक्रेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट कमांडो स्पेशलिस्ट की पढ़ाई करने गई थी। छात्रा के फंसे होने पर पिता ने पीएमओ ऑफिस और यूक्रेन में भारतीय दूतावास में फोन किया तथा प्रधानमंत्री ऑफिस और विदेश मंत्रालय में फोन कर …

उन्नाव। पुरवा नगर के मोहल्ला पश्चिम टोला की 18 साल की छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई है। युवती यूक्रेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट कमांडो स्पेशलिस्ट की पढ़ाई करने गई थी। छात्रा के फंसे होने पर पिता ने पीएमओ ऑफिस और यूक्रेन में भारतीय दूतावास में फोन किया तथा प्रधानमंत्री ऑफिस और विदेश मंत्रालय में फोन कर मदद मांगी। वहीं सभी जगहों से उसके सुरक्षित होने की बात बताई गई और शीघ्र ही देश भिजवाने की बात भी कही गई है।

बताते चले पुरवा कस्बे के मोहल्ला पश्चिमटोला निवासी अरुण गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता की दो पुत्रियां हैं बड़ी पुत्री श्रुति उम्र 19 वर्ष छोटी पुत्री पूज्या उम्र 10 साल है तथा बड़ी पुत्री श्रुति कृष्णा बीते 13 दिसंबर 2021 को यूक्रेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट कमांडो स्पेशलिस्ट की पढ़ाई करने यूक्रेन के कारसीव शहर गई थी। वहीं रहकर वह पढ़ाई कर रही थीl

छात्रा के पिता अरुण गुप्ता ने बताया सुबह उसकी पुत्री से बात हुई थी पुत्री ने बताया कि वह अपने अन्य छात्र और छात्राओं के साथ बंकर में सुरक्षित है और बहुत घबराई हुई है। छात्रा के पिता कुवैत में प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा युवती की मां बिंदु और छोटी बहन पूज्या केरल में अपने पैतृक आवास में रहती है।

वहीं दादा अशोक गुप्ता जनपद उन्नाव के पुरवा में पैतृक संपत्ति में खेती-बाड़ी करते हैं और दादी डॉक्टर सीके कुट्टी पुरवा  सीएचसी में नर्स थी जो की रिटायर्ड हो चुकी है। पुरवा कस्बे के पश्चिमटोला में रहकर प्राइवेट डॉक्टरी करती हैं।

पढ़ें- आगरा: सपा नेता की पत्नी ने यमुना में कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाई जान

संबंधित समाचार