लखीमपुर-खीरी: नगदी-चेन नहीं मिली तो विवाहिता तो घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। शहर के मोहल्ला हिदायतनगर निवासी एक महिला ने पति व अन्य ससुरालीजनों पर दहेज में चेन और 50 हजार रुपये नगद की मांग पूरी न होने पर मारपीटकर घर से भगाने का आरोप लगाया है। कोतवाली सदर पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। शहर के मोहल्ला हिदायतनगर निवासी एक महिला ने पति व अन्य ससुरालीजनों पर दहेज में चेन और 50 हजार रुपये नगद की मांग पूरी न होने पर मारपीटकर घर से भगाने का आरोप लगाया है। कोतवाली सदर पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला हिदायतनगर निवासी सीमा ने बताया कि उसका निकाह तीन जून 21 को मोहल्ले के ही राशिद अली पुत्र नासिर अली से हुआ था। माता पिता ने हैसियत के मुताबिक बाइक सहित दान दहेज का सामान दिया था। निकाह में मिले सामान से ससुरालीजन सन्तुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में सोने की चेन व 50,000 रूपये नकद की मांग करने लगे।

मांग पूरी न हो पर ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे। मिट्टी का तेल डालकर फूंक देने की धमकी देने लगे। 22 फरवरी की शाम 4 बजे पति राशिद, ससुर नासिर, रिहाक अली व सास जरीना ने उसे काफी मारापीटा। पेट में पल रहे तीन माह के भ्रूण को नष्ट करने के लिे लात मार दी। उसने मायके वालों को मारपीट की सूचना दी।

सूचना पर मायके के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी मारापीट। जेवर, कपड़े आदि छीनकर उसे घर से भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति, सास, ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: लड्डू नहीं देने पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर किया घायल

संबंधित समाचार