जसपुर: नवविवाहिता की मौत के मामले में तीन पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जसपुर, अमृत विचार। नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत परिवार के तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुरुवार को नगर के मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी नरेंद्र कुमार सैनी की पत्नी पूनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। …

जसपुर, अमृत विचार। नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत परिवार के तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुरुवार को नगर के मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी नरेंद्र कुमार सैनी की पत्नी पूनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। पूनम के भाई बंगला गांव, मुरादाबाद निवासी उमेश कुमार पुत्र तेज पाल ने कोतवाली में दी तहरीर में में कहा है कि उन्होंने अपनी बहन पूनम सैनी की शादी 18 जुलाई 2021 को मोहल्ला लक्ष्मी नगर, जसपुर निवासी नरेंद्र कुमार सैनी पुत्र धान सिंह सैनी के साथ की थी।

आरोप है कि नरेंद्र कुमार, उसका भाई राम अवतार व दूसरे भाई उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, जिसकी शिकायत उसने कई बार की। नरेंद्र उसकी बहन से छह लाख नकद व कार की मांग कर रहा था। इस पर उन्होंने नवंबर में चार लाख रुपये दिए थे। इसके बावजूद उसकी बहन की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूनम के पति नरेंद्र कुमार, जेठ राम अवतार व नरेंद्र के भतीजे अतुल कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुकदमे की विवेचना सीओ काशीपुर वीर सिंह करेंगे।

संबंधित समाचार