अयोध्या: अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह हुई फूलों की बारिश
अयोध्या। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जनपद की दो विधानसभा में रैलियां करने के बाद जैसे ही अयोध्या पहुंचे तो उनके रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो को लेकर यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। जगह-जगह फूलों की बारिश होती रही। जैसे-जैसे अखिलेश यादव का रोड शो आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे जनसैलाब भी जुटता गया, …
अयोध्या। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जनपद की दो विधानसभा में रैलियां करने के बाद जैसे ही अयोध्या पहुंचे तो उनके रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो को लेकर यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। जगह-जगह फूलों की बारिश होती रही। जैसे-जैसे अखिलेश यादव का रोड शो आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे जनसैलाब भी जुटता गया, लेकिन शाम छह बजे प्रचार थमते ही अखिलेश के रोड शो को फैजाबाद नगर में प्रवेश से पहले ही उदया चौराहे पर रोक दिया गया। इसके बाद सपा सुप्रीमो हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए गए। सड़क के किनारों से लेकर छतों तक पर अखिलेश का दीदार करने के लिए लोगों की बेताबी और उत्साह रहा।

अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय को विजयश्री दिलाने पहुंचे सपा सुप्रीमो को अयोध्या के साधु-संतों का भी आशीर्वाद मिला। राम कथा पार्क से निकल कर जैसे ही रोड शो का विजय रथ नये घाट पहुंचा संत मंहतों ने आगवानी की। यहां से हनुमानगढ़ी तक पहुंचने में ही अखिलेश को डेढ़ घंटे लग गए। विजय रथ पर सवार सपा सुप्रीमो ने भी मालाएं उछाल-उछाल कर उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते रहे।
अयोध्या में तो लोग मंदिरों के गुम्बद तक पर खड़े नजर आए। कई स्थानों पर सपा सुप्रीमो को गदाएं और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। भारी भीड़ के कारण धीरे-धीरे चल रहा रोड शो उदया चौराहे पर प्रचार अवधि के चलते शाम छह बजे समाप्त हो गया। हालांकि रोड शो को लेकर फैजाबाद नगर तक में लोग सपा सुप्रीमो का इंतजार करते रहे। बता दें कि रोड शो राम कथा से गांधी पार्क तक निरोध था, लेकिन समयावधि समाप्त होने के कारण रोड शो पूरा नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव: अनुराग ठाकुर का दावा- जनसमर्थन के बल पर जीतेंगे 300 से अधिक सीटें
