बरेली: ओएचई लाइन टूटी, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित, जंक्शन पर यात्री रहे घंटों परेशान
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में गुरुवार रात सीबीगंज के पास मालगाड़ी के इंजन में लगे इलेक्ट्रिक चिमटे से करीब 500 मीटर तक की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई। रेलवे की इंजनियरिंग टीम पूरी रात उसे ठीक करने में जुटी रही। बताया जा रहा है कि ओएचई के …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में गुरुवार रात सीबीगंज के पास मालगाड़ी के इंजन में लगे इलेक्ट्रिक चिमटे से करीब 500 मीटर तक की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई। रेलवे की इंजनियरिंग टीम पूरी रात उसे ठीक करने में जुटी रही। बताया जा रहा है कि ओएचई के टूटने से तमाम गाड़ियों को डीजल सप्लाई के साथ निकाला गया। तो वहीं कुछ गाड़ियों को डायवर्ट भी किया गया। हालांकि रात करीब 2 बजे के बाद गाड़ियों का संचालन विधिवत रूप से शुरू हो सका है।
रात करीब 9:30 बजे टूटी थी लाइन
रेल अधिकारियों की माने तो गुरुवार रात करीब 9:30 बजे रामपुर सेक्शन के धनेटा और सीबीगंज की ओर से मालगाड़ी आ रही थी। इसी बीच इंजन के इलेक्ट्रिक चिमटे में फंसकर ओएचई का तार टूट गया। जिसकी वजह से करीब 500 मीटर तक ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कंट्रोल की सूचना के बाद तत्काल टीम ने पहुंचकर उसे ठीक करना शुरू किया। मगर तब तक कई ट्रेनें प्रभावित हो गई।
यह ट्रेनें हुई प्रभावित
रेल अधिकारियों की माने तो मुरादाबाद स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस देर रात तक खड़ी रही। लोदीपुर, अमरोहा, गजरौला स्टेशन पर फैजाबाद एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस ,नौचंदी एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस आदि को रोका गया। रामपुर में सत्याग्रह, राप्ती गंगा, इंटरसिटी एक्सप्रेस तमाम गाड़ियां रुकी रहीं। जिसकी वजह से बरेली जंक्शन पर सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढ़े-
बरेली: शाहमतगंज में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस को कुछ दूरी पर मिला चाकू और हथोड़ा, हत्या की आशंका
