Russia Ukraine War: कीव में कब्जे की जंग, रूसी सेना ने हड़पा Snake आईलैंड, यूक्रेन ने वापस छीना Melitopol

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

यूक्रेन। रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की असहाय नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 …

यूक्रेन। रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की असहाय नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं।

रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में तबाही मची हुई है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है। इससे पहले आज कीव पर छह बार मिसाइल अटैक किया जा चुका है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस और असहाय नजर आ रहे हैं और यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं।

ये भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: एयरस्पेस बंद, हर जगह धमाकों की गूंज, जानिए यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का एग्जिट प्लान

संबंधित समाचार