देहरादून: हर जिले से मांगी गई यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सूची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों की सुरक्षा को शासन ने गुरूवार को गंभीरता दिखाई। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सभी …

देहरादून, अमृत विचार। यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों की सुरक्षा को शासन ने गुरूवार को गंभीरता दिखाई। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने जिलों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। इसमें नागरिक का नाम, राज्य व यूक्रेन में पता, मोबाइल नंबर, ई मेल, पासपोर्ट नंबर की जानकारी मांगी है। सुधांशु ने कहा इस जानकारी को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से साझा कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। प्रमुख सचिव ने कहा यदि यूक्रेन में किसी के परिजन अथवा संबंधी, परिचित हैं तो उनके संबंध में 112 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं।

छात्रों के अभिभावकों में चिंता
हल्द्वानी। राज्य के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। पिथौरागढ़, देहरादून, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। लगातार खराब होते हालात के कारण छात्रों के अभिभावक परेशान हैं। इसी के चलते बुधवार को देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय में बात की थी।