मुरादाबाद : हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिव सैनिकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिवसेना के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसएसपी आफिस का घेराव किया। प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइंस क्षेत्र के लापता युवक का शव मिलने के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। आरोप लगाया कि जरूरी साक्ष्य होने के बावजूद सिविल लाइंस पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इस …

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिवसेना के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसएसपी आफिस का घेराव किया। प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइंस क्षेत्र के लापता युवक का शव मिलने के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। आरोप लगाया कि जरूरी साक्ष्य होने के बावजूद सिविल लाइंस पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इस संबंध में शिवसैनिकों ने एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा।

गुरुवार को शिव सेना के जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में पदाधिकारी एसएसपी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। यहां सिविल लाइंस पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारोपियों को बचाने का आरोप लगाया। कहा कि हरथला सब्जी मंडी के पास रहने वाली बबली का बेटा गौरव प्रजापति खाना बनाने का काम करता था।

तीन जनवरी की शाम को उसके घर के पास में रहने वाले दो लोग उसे खाना बनाने के लिए अपने साथ लेगए। जाते समय वह घर में रखा गैस सिलेंडर भी ले गए। उसके अगले दिन पुलिस ने ग्लैक्सी अस्पताल के पीछे पार्क में उसके शव मिलने की सूचना दी। बबली ने बताया कि उसने मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि कुछ लोग कार से गौरव का शव लेकर आए और यहां फेंककर चले गए।

परिजनों का दावा है कि उनके पास कुछ ऐसे फोटो हैं, जिसमें साफ जाहिर होता है कि गौरव का गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया है। शिव सैनिकों का कहना था कि इस संबंध में परिजनों ने पुलिस में तहरीर भी दी, बावजूद इसे पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। इस मौके पर मंजू राठौर, बबीता सैनी, प्रमोद, विमल, अजय सैनी, विजय सैनी और रेशमा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:-यूपी चुनाव: अनुप्रिया समेत राजग नेताओं का पूर्वांचल में जमावड़ा

संबंधित समाचार