रामपुर: महिला सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन कालेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन इन योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित हैं। ग्राम सरकथल स्थित महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर …
रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन कालेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन इन योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित हैं।
ग्राम सरकथल स्थित महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रथम इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सरकथल के दुर्गा मंदिर आश्रम में व दूसरी इकाई का ग्राम लालपुर के भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र में चल रहा है। सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया।
आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कालेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन इन योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित हैं। एनएसएस के वॉलिंटियर का दायित्व है कि समाज सेवा के माध्यम से नारी शक्ति को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक करें।
उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन 1090 के विषय में भी जानकारी दी।सरकार द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास व महिला स्वावलंबन के लिए सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना व फ्री सिलाई मशीन जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।
कॉलेज प्रबंध समिति के मदनपाल सिंह चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में एनएसएस के स्वयंसेवी महिलाओं को घर-घर जाकर उनके अधिकारों के विषय में जागरूक करें।लालपुर में चल रहे विशेष शिविर के तीसरे दिन दूसरी इकाई के स्वयंसेवियो ने ग्राम लालपुर में घर-घर जाकर अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ जुल्फिकार अली, प्रदीप कुमार, चीनू, सुषमा राज, अनूप सिंह चौहान, रामेश्वर व प्रबंध समिति में गोपाल सिंह चौहान, सुरेश सिंह चौहान, सुभाष गांधी, मदन पाल सिंह चौहान, महेश सिंह आदि थे।
