हल्द्वानी: नशे के 95 इंजेक्शन के साथ दंपति गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्तव में टीम ने नशे के इस्तेमाल में लाए जाने वाले 95 इंजेक्शन पकड़े हैं और इस खेप के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में तस्लीम रजा निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड बड़ी मस्जिद व उसकी पत्नी अलबीना जवाहर नगर बंजारे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्तव में टीम ने नशे के इस्तेमाल में लाए जाने वाले 95 इंजेक्शन पकड़े हैं और इस खेप के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में तस्लीम रजा निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड बड़ी मस्जिद व उसकी पत्नी अलबीना जवाहर नगर बंजारे वाली गली के पास गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई संजीत राठौर, का. सुनील कुमार, का. अमनदीप सिंह, का. भूपेन्द्र ज्येष्ठा व म. का. पुनीता पाठक थीं।
