रुद्रपुर विधानसभा में निर्णायक भूमिका में होंगे डाक मत पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में इस बार रुद्रपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने से काफी घमासान रहा है। जिस तरह से माहौल बना हुआ है और लोग आंकलन कर रहे हैं, उससे जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं माना जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मत …

रुद्रपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में इस बार रुद्रपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने से काफी घमासान रहा है। जिस तरह से माहौल बना हुआ है और लोग आंकलन कर रहे हैं, उससे जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं माना जा रहा है।

यदि ऐसा होता है तो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मत दे रहे निर्वाचन कार्य में लगे करीब सात सौ सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों का मत निर्णायक भूमिका के रूप में साबित हो सकता है। इसीलिए प्रत्याशियों ने उन्हें लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और वे इसके लिए हर संभव प्रयास करते रहे हैं।

रुद्रपुर विधानसभा में नौ प्रत्याशी मैदान पर हैं। भाजपा से राजकुमार ठुकराल का टिकट कटने के बाद शिव अरोरा को प्रत्याशी बनाया गया। बगावत करते हुए राजकुमार ठुकराल ने ताल ठोकी तो चुनावी घमासान और बढ़ गया। जिस तरह से प्रत्याशियों ने खासतौर पर कांग्रेस से मीना शर्मा, भाजपा से शिव अरोरा और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जी-जान लगा दी, उससे राज्य गठन के बाद पहली बार रुद्रपुर सीट पर बाजीगर को लेकर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि जीतेगा जो भी, उसका हारने वाले के साथ मतों का ज्यादा अंतर नहीं रहेगा।

ऐसी स्थिति में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों का मत भी अहम हो गया। इसको समझते हुए ये प्रत्याशी उन्हें भी लुभाने का मौका नहीं छोड़ते नहीं दिखे हैं। कोई पुलिस लाइन, पीएसी में तो कोई उनके बीच वाहन आदि में भी नजर आता रहा है। कोई आम मतदान होने के बाद भी बड़ी घोषणाएं करता रहा है। हालांकि कौन इन्हें लुभाने में कामयाब रहा, मतगणना के बाद ही साफ होगा। फिलहाल मत के बाद डाकमत पत्र जमा होने का सिलसिला जारी है, 10 मार्च को सुबह आठ बजे से पहले ये मत सुरक्षित कर लिए जाएंगे और फिर उन्हें काउंटिंग में शामिल किया जाएगा।

46 सौ रुपये ग्रेड पे मुद्दा रहा सुर्खियों पर
रुद्रपुर। पुलिस कर्मियों के लिए 46 सौ रुपये ग्रेड पे का मुद्दा काफी सुर्खियों पर रहा है। हर प्रत्याशी की जुबां पर यह मुद्दा छाया रहा। पुलिस कर्मियों की चली आ रही इस मांग को लेकर उनके परिजन पिछले साल धरना भी दे चुके हैं। ऐसे में यह मुद्दा राजनीतिक रूप से भी मतदाताओं को लुभाने के लिए काफी प्रयोग में लाया गया है। रुद्रपुर सीट पर भी आम मतदान होने के बाद प्रत्याशियों ने इस मुद्दे को लेकर काफी वादे किए हैं।

जानें निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को जारी विधानसभावार डाक मत पत्रों की संख्या
विस क्षेत्र मतदान कार्मिक/सुरक्षा कर्मी
रुद्रपुर 314/379
जसपुर 487/34
काशीपुर 427/256
बाजपुर 204/26
गदरपुर 168/50
किच्छा 650/62
सितारगंज 137/2
नानकमत्ता 195/31
खटीमा 226/90

संबंधित समाचार