अयोध्या: जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरुकता रैली को किया रवाना
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने विकासखंड मसौधा के ग्राम पंचायत अबनपुर सरोहा में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायत भवन अबनपुर सरोहा में उपस्थित ग्रामवासियों को अनिवार्य रूप …
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने विकासखंड मसौधा के ग्राम पंचायत अबनपुर सरोहा में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायत भवन अबनपुर सरोहा में उपस्थित ग्रामवासियों को अनिवार्य रूप से किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आये बिना शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी।
उन्होंने कहा कि समस्त मतदाता मतदान दिवस पर शुद्ध अंत:करण से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत मतदान अवश्य होगा। सीडीओ अनीता यादव ने कहा कि सभी मतदाता मतदान में अवश्य भागीदार बनें।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने कहा- बायो-बबल से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं, सभी मैच खेलना चाहता हूं
