बरेली: एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस शिविर के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों से अवगत कराया। शिविर का आरंभ प्रो. रविंद्र सिंह ने किया। डॉ बृजेश कुमार ने बताया …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस शिविर के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों से अवगत कराया। शिविर का आरंभ प्रो. रविंद्र सिंह ने किया।
डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि यह शिविर 28 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें एनएसएस द्वारा गोद लिए गए ग्राम डोहरा गौटिया में रैली, नुक्कड़ नाटक व जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। मोहित शर्मा, विनीत, अपूर्व, दीक्षा, हरिकेश आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
