उन्नाव: अज्ञात वाहन की टक्कर से लैब टेक्नीशियन की मौत, मचा कोहराम
उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चकलवंशी मार्ग सोमवार देर रात बरहली गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान उसके पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देने के बाद …
उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चकलवंशी मार्ग सोमवार देर रात बरहली गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान उसके पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उर्सला अस्पताल में थे लैब टेक्नीशियन
हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के सरफुद्दीन गांव के रहने वाले इस्लामुद्दीन 32 पुत्र कमरूद्दीन कानपुर के उर्सला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। डियूटी करने के बाद सोमवार देर रात बाइक से वापस घर लौट रहे थे। अभी वह सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहली गांव के समीप पहुंचे ही थे। इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बाइक समेत उछलकर खंती में जा गिरे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजन रो रोकर आहत है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: यूपी क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ ने उठाई एसीएफ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मांग, भेजा ज्ञापन
