बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवतियों का विशेष ध्यान देकर कराएं मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस लाईन के प्रांगण में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक की और कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपने कार्यो को भली-भांति जानकर उसका परस्पर …

रायबरेली। विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस लाईन के प्रांगण में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक की और कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

अपने कार्यो को भली-भांति जानकर उसका परस्पर सामान्जस्य बनाकर टीम भावना के साथ सौंपे गये कार्यो को अंजाम देकर मतदान को सकुशल सम्पन्न करायें। सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी मतदान कार्मिकों को मतदान दिवस के पूर्व जिन दिन पोलिंग पार्टियां रवाना होती है। भली-भांति उनसे अवगत हो लें।

सभी पोलिंग पार्टियां समय से पहुच जायें। इसके अलावा मॉकपोल व मतदान समय से कराये। मतदेय स्थलों का भ्रमण कार्य जारी रखे तथा कही कोई शिकायत मिलती है तो उसको संज्ञान में लेकर उसका निवारण तत्काल करें तथा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लाये। अनावश्यक मतदान स्थलों पर भीड़ न होने दें। जो मतदान करने आये उसे पंक्तिबद्ध लाइन से लगाकर ही मतदान कराये।

उन्होंने अति वृद्ध महिला, पुरुषों, गर्भवती महिलाएं, दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान देकर मतदान कराये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संवादहीनता न रहे मेहनत, ईमानदारी, लगन के साथ विधान सभा का चुनाव करवाये।इस मौके पर पुलिस प्रेक्षक आर0पी0 कोजे जी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, सहित सभी सीओ, सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में सीएम योगी ने किसानों की चिंता की दूर, कहा- गोमाता की रक्षा भी करेंगे और किसानों की फसल भी बचाएंगे

संबंधित समाचार